कल भागीरथ गंगा सेवा समिति स०पुर के तत्वाधान में ग्राम
फिराहेडी में राजऋषि तपस्वी महाराजा भागीरथ की जयन्ती बड़ी धूम धाम से मनाई
गई | जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में डॉ पहल सिंह सैनी रहे |
कार्यक्रम
का शुभारम्भ डॉ पहल सिंह सैनी व अध्यक्ष सूरज सैनी ने ज्योति प्रज्वलित
करके किया | फिराहेडी वासियों ने भागीरथ गंगा सेवा समिति के सभी सदस्यों का
मालाये पहनाकर जोर शोर से भव्य स्वागत किया | उसके बाद सभी वक्ताओं ने
सैनी समाज के उत्थान और महाराजा भागीरथ जयन्ती के बारे में अपने विचार रखे |
वरिष्ट समाजसेवी व हमारे मार्गदर्शक डॉ पहल सिंह सैनी ने शिक्षा के
महत्त्व के बारे बताया और समाज के युवाओ को एकजुट होकर चलने का आवाहन किया |
डॉ साहब ने समाज में फैली दहेज़ प्रथा और मृत्युभोज जैसी कुरीति को छोड़ने
पर बल दिया एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार और सुझाव सभा के
समक्ष प्रस्तुत किये |
भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री मोहित सैनी ने सभा में
मोजूद सदस्यों से अपने बच्चो की शिक्षा पर ध्यान देने को कहा साथ ही समाज
में फैली दारू - नशे की व्यवस्था को बन्द करने पर जोर दिया |
डॉ संदीप
सैनी करन्जाली ने कहा कि माँ बाप को अपने बच्चो की शिक्षा के साथ साथ उनके
व्यवहार, उनकी संगत पर भी निगरानी रखनी चाहिए | माँ बाप समाज की लडकियों
को अच्छे संस्कार देने चाहिए और उनकी वेशभूषा और लाइफस्टाइल का विशेष रूप
से ध्यान रखना चाहिए |
पूर्व अध्यक्ष श्री बिट्टू सैनी ने भी हमारे
पूर्वजो और हमारे इतिहास का संक्षिप्त वर्णन किया तथा समाज के युवाओ को
संगठित होकर साथ चलने के महत्त्व के बारे में बताया | अन्य वक्ताओं और
अतिथियों ने भी इस सभा के माध्यम से सैनी समाज के इतिहास और हमारे
पूर्वजो के बारे में जानकारी दी | और सभी वक्ताओं ने समाज में फैली
कुरीतियों को दूर करने के उपायों पर विचार विमर्श किया | कार्यक्रम में
मोजूद सभी युवाओं और बुजुर्गो ने अगले साल महाराजा भागीरथ जयन्ती को इससे
भी ज्यादा जोर शोर व उत्साह के साथ मनाने का निर्णय लिया | हमारे वक्ताओ ने
कायर्क्रम में मौजूद नवयुवको में इतना जोश भर दिया कि सम्पूर्ण ग्राम
नारों और जयकारो के साथ गूंज उठा | फिराहेडी गाँव के काफी सदस्यों ने
भागीरथ गंगा सेवा समिति की सदस्यता ग्रहण की |
कार्यक्रम
के बाद भण्डारे का आयोजन करके हलवा और कढ़ी चावल के प्रशाद का वितरण किया
गया तथा फिराहेडी वासियों ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व संगठन के
पधादिकारीगणों के लिए VIP खाने की व्यवस्था की | देर रात कार्यक्रम के
समापन के बाद अध्यक्ष श्री सूरज सैनी ने फिराहेडी वासियों का इस सम्मान के
लिए आभार व्यक्त किया और समाज में इसी तरह प्रेम भाव बनाए रखने की
प्रार्थना की |
कार्यक्रम
में संगठन के पदाधिकारी श्री दिनेश सैनी जौला, महक सैनी पीरड, मोहित सैनी
इटावा, मिन्टू सैनी भारापुर, बिट्टू सैनी पनियाली, संदीप सैनी कन्जाली
,
कुलदीप सैनी फिराहेडी, मा० अमित सैनी जौला, वेदपाल सैनी तल्हेदी, नैन सिंह
सैनी नागल, आदि सहित श्री रगबीर सैनी, चतरपाल सैनी, सिधान्त सैनी, व आदेश
सैनी जौला, टिन्कू सैनी व संजय सैनी भारापुर, मोनू शाहपुर, अश्वनी सैनी
पुत्र श्री जरनेल सिंह पाण्डोखेडी, प्रधान पदम सैनी व सोमपाल सैनी भाटखेडी,
मैनपाल सैनी व् अशोक सैनी अशोक सैनी बिन्डू खड़क, मोनू सैनी नरेश सैनी
कन्जाली, संजय सैनी इटावा, रवि व सोनू गागलहेडी तथा ग्रामवासी गोविंदर
सैनी, डॉ रामसिंह सैनी, नकली सैनी, वीर सिंह सैनी, अरुण सैनी, किरणपाल
सैनी, सतीश सैनी, देवेन्द्र, रविन्द्र, सुरेश सैनी, सतीश सैनी, विजय सैनी,
अमित सैनी, बेदराम सैनी, अंकुर सैनी, सौरज सैनी, नरेंद्र सैनी , मोहम्मद
इनाम, आदि सहित सेकड़ो लोग उपस्थित रहे |
कार्यक्रम
की अध्यक्षता व समापन श्री रामपाल सैनी फ़िराहेडी ने किया | संचालन श्री
नैन सिंह सैनी व श्री सूरज सैनी ने संयुक्त रूप से किया |