कल दिनांक 14-06-2018 को ग्राम बिण्डु खड़क उत्तराखंड में भागीरथ विकलांग सेवा समिति के नेतृत्व में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमे भागीरथ गंगा सेवा समिति के सदस्यों भव्य स्वागत हुआ । सभी पदाधिकारियों ने मंदिर में दर्शन किये व वरिष्ठ समाजसेवी डॉ पहल सिंह सैनी से मिलकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया । और फिर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर वक्ताओं के विचार सुने ।
कार्यक्रम
में संगठन के कार्यकर्ताओ ने सैकड़ो लोगो को भागीरथ गंगा सेवा समिति की
सदस्यता दिलाई । अध्यक्ष सूरज सैनी ने सभी नवागंतुकों सदस्यों को भागीरथ
गंगा सेवा समिति के साथ मिलकर सैनी समाज को विकसित और जागरूक करने के लिए
प्रेरित किया । संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने भी कार्यक्रम में आये सैनी
भाइयो से सैनी समाज के बारे में विचार विमर्श किया । मुज़फ्फरनगर से
आये श्री राजू सैनी व शालू सैनी का कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
इस
सम्मेलन में संगठन के पदाधिकारी श्री नैन सिहं सैनी ,प्रधान पदम सिहं
सैनी, सुरज सैनी जी, महक सैनी जी, दिनेश सैनी , शालू सैनी व राजू सैनी जी
मु0 नगर , मिन्टू सैनी,कुलदिप सैनी,प्ररविण सैनी ,जोनी सैनी,आदेश
सैनी,मुकेश सैनी,प्रवीदर सैनी,मोनू सैनी,गुडू सैनी,दिपक सैनी, आकाश
सैनी,रवी सैनी,मोहीत सैनी, ललीत सैनी,सोनू सैनी,बीरजेश सैनी,राहूल
सैनी,अमित सैनी,राम सैनी ,संदिप सैनी,नरेश सैनी, लोकेस सैनी,मोनू सैनी,
प्रविण सैनी आदि सहीत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।