आज दिनांक 02-09-2018 को ग्राम पंजीट, कैराना, जिला शामली
में भागीरथ आर्मी भगीरथ गंगा सेवा समिति के एक संगठन विस्तार और सम्मान
समारोह का आयोजन किया गया ।क्षेत्रवासियों द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
श्री सूरज सैनी (अध्यक्ष भगीरथ आर्मी), व अन्य पदाधिकारियो का फूल मालाएं
डालकर भव्य स्वागत हुआ ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता व
समापन श्री अतर सिंह सैनी जी ने की और संचालन श्री दीपक सैनी (जिला
उपाध्यक्ष शामली) व श्री रवि सैनी ( जिलाध्यक्ष स0पुर)सैनी द्वारा किया गया
।
सभा को संबोधित करते हुए भगीरथ आर्मी भागीरथ गंगा
सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष श्री सूरज सैनी ने सैनी समाज के गौरवशाली
इतिहास के बारे में संक्षिप्त वर्णन किया तथा अन्य जाति के एक संगठन का
उद्दाहरण देते हुए अपने सैनी समाज को भी भगीरथ आर्मी संगठन से जुड़कर
समाजहित मे कार्य करने पर जोर दिया ।
अंत मे अध्यक्ष
सूरज सैनी ने अपनी वाणी को विराम देते हुए समस्त सैनी समाज को एक बैनर के
नीचे इक्कट्ठे होकर समाज की कुरीतियों, पिछड़ेपन, नशाखोरी को दूर करने को
कहा और समाज के कमजोर विकलांग मजबूर लोगो की सहायता करने पर बल दिया ।
सूरज
जी ने हमारे समाज की लड़कियों व महिलाओं द्वारा मोबाइल के गलत उपयोग पर भी
गहरी चिंता व्यक्त की । जिस पर सभा मे उपस्थित बड़े बुजुर्गों व सदस्यो ने
समाज की महिलाओं व लड़कियों के मोबाइल इस्तेमाल पर निगरानी व आवश्यकतानुसार
प्रतिबंध लगाने की मांग की ।
अन्य वक्ताओं ने भी सभा को संबोधित करते हुए समाज के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए अपने अपने विचार व्यक्त किये । और
अध्यक्ष
सूरज सैनी द्वारा कुमारी डॉ0 आकांशा सैनी को शामली की महिला मोर्चा
जिलाध्यक्ष और सोनू सैनी शामली ने अनमोल सैनी को जिला सचिव नियुक्त किया
तथा जिला शामली की कार्यकारिणी का गठन किया गया ।
और
हमारे संगठन की नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने संगठन के विस्तार और समाजसेवा का
प्रण लिया तथा समाजसेवा के लिए 24 घंटे तत्पर रहने का भरोसा दिया ।
कार्यक्रम
में अध्यक्ष सूरज सैनी , प्रमुख कोषाध्यक्ष दिनेश सैनी, जिलाध्यक्ष स0पुर
रवि सैनी, मीडिया प्रभारी कुलदीप सैनी, प्रमुख महासचिव मिन्टू सैनी, शामली
जिला उपाध्यक्ष दीपक सैनी, थानाभवन अध्यक्ष बिजेन्द्र सैनी, शामली
जिलाध्यक्ष सोनू सैनी, जिला सचिव अनमोल सैनी, जिलाध्यक्ष डॉ0 आकांशा सैनी,
पूजा सैनी, सोनम सैनी, शिक्षा देवी, अतर सिंह सैनी, नरेश सैनी, इलम चंद,
धर्मपाल तथा मन्नू, सोनू, प्रशांत, पंकज, शिवम झारखेड़ी समेत सेकड़ो
कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
